जगदलपुर, 30 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा क्षेत्रान्तर्गत पीएलजीए बटालियन नंबर-01 में सक्रिय 20 लाख के इनामी दो नक्सली दम्पति सहित नौ हार्डकोर नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक किरण चौहाण और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अधिकारियों के सामने समर्पण किया।
श्री चौहाण ने कहा कि इन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ एवं ‘नियद नेल्लाना योजना’ से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नये सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पित दो पुरूष एवं चार महिला नक्सली पर आठ-आठ लाख, एक महिला पर दो लाख, दो महिला नक्सली पर एक-एक लाख के इनाम राज्य सरकार ने घोषित किये थे। यानी इन नक्सलियों पर कुल 20 लाख रुपये के ईनाम घोषित थे।
नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में डीआरजी, नक्सल सेल आसूचना शाखा टी थाना चिंतागुफा एवं 02 वाहिनी सीआरपीएफ तथा 204 कोबरा वाहिनी आसूचना शाखा की भी विशेष भूमिका रही।