लाठी डंडों से हमला कर महिला की हत्या, तीन घायल

जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत मड पिपरिया गांव में पुरानी रंजिश पर सात लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी जबकि तीन लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक 6 माह पहले दुर्गेश लोधी और दशरथ लोधी के बीच उधारी के पैसे को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद से दोनों पक्षों में मनमुटाव चल रहा था।

इसी रंजिश के चलते दशरथ लोधी राघवेंद्र लोधी अन्नू लोधी, भगवत लोधी, रवि, अस्सू और एक अन्य ने मिलकर लाठी डंडों से प्रीति बाई 50 वर्षीय और भारत सिंह, जीवन सिंह, गल्लू लोधी पर हमला कर दिया। प्रीति सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर, पाटन थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Next Post

नीट पीजी परीक्षा एक ही पाली कराएं: सुप्रीम कोर्ट

Fri May 30 , 2025
नयी दिल्ली, 30 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मेडिकल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 15 जून से निर्धारित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी) 2025 दो की बजाय एक ही पाली में आयोजित कराने का शुक्रवार को निर्देश दिया। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति एन […]

You May Like