जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत मड पिपरिया गांव में पुरानी रंजिश पर सात लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी जबकि तीन लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक 6 माह पहले दुर्गेश लोधी और दशरथ लोधी के बीच उधारी के पैसे को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद से दोनों पक्षों में मनमुटाव चल रहा था।
इसी रंजिश के चलते दशरथ लोधी राघवेंद्र लोधी अन्नू लोधी, भगवत लोधी, रवि, अस्सू और एक अन्य ने मिलकर लाठी डंडों से प्रीति बाई 50 वर्षीय और भारत सिंह, जीवन सिंह, गल्लू लोधी पर हमला कर दिया। प्रीति सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर, पाटन थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
