बैढ़न इलाके में रेत एवं बोल्डर का अवैध करते 4 टै्रक्टर जप्त

खनिज विभाग की कार्रवाई, खनिजो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबारियों में मचा हड़कम्प

सिंगरौली : खनिजो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले कारोबारियोंं पर खनिज विभाग की कार्रवाई जारी है। आज बुधवार को खनिज विभाग की टीम ने बैढ़न इलाके के अलग-अलग स्थानो में दविश देते हुए रेत एवं बोल्डर का अवैध तरिके से परिवहन करने वाले 4 टै्रक्टरो को जप्त कर कार्रवाई की है।जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी मनीष खत्री, एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी डॉ. विद्याकान्त तिवारी एवं कपिल मुनि शुक्ला द्वारा विभागीय अमले को लेकर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जॉच के दौरान ग्राम गडहरा देवरी में 1 स्वराज ट्रेक्टर ट्राली को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरथार्थ कोतवाली बैढ़न परिसर में खड़ा कराया गया है।

इसी प्रकार ग्राम भकुआर में 3 ट्रेक्टर ट्राली को खनिज बोल्डर का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ थाना नवानगर परिसर में खड़ा कराया गया है। उपरोक्तानुसार जप्तसुदा कुल 4 वाहनों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में सैनिक रमाकान्त तिवारी, बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार योगी एवं दीनबन्धू बैगा की भूमिका सराहनीय रही।

Next Post

सड़क से जल निकासी को भूला ननि अब शुरू कराया गया निर्माण कार्य

Thu Jan 30 , 2025
मामला वार्ड क्रमांक 42 के कार्वेन्ट स्कूल चौराहा का मामला सिंगरौली : नगर निगम अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैया से शहर के लोग खासे परेशान है। कभी शिविर लाइन तो कभी नल जल योजना की पाइप बिछाने तो कभी गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर नई सड़कों को तहस-नहस कर जिम्मेदार […]

You May Like