सात बालिकाएं, एक बालक का अपहरण

जबलपुर:बीते दो दिन के भीतर शहर एवं ग्रामीण अंचल से सात बालिकाओं के साथ एक बालक का अपहरण हुआ। ये मामले घमापुर, पनागर, अधारताल, गोराबाजार, बरेला, गोसलपुर थाने में दर्ज किए गये है। जानकारी के मुताबिक गोराबाजार थाना क्षेत्र से एक किशोरी शाम 5:30 बजे घर में बिना बताये चली गई।

इसी प्रकार अधारताल थाना क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी, बरेला थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी, अधारताल थाना क्षेत्र से 11 वर्षीय बालिका, गोसलपुर से 16 वर्षीय बालिका, घमापुर से 14 वर्षीय बालक, शहपुरा थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी, पनागर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय बालिका गायब हुई। पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की। रिश्तेदारों, करीबियों के यहां पतासाजी की लेकिन जब उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने थानों में अपहरण की आशंकाएं जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

Next Post

कृषि क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी यूपी एग्रीज : योगी

Tue Jan 28 , 2025
लखनऊ, 28 जनवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड एंटरप्राइज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग (यूपी एग्रीज) परियोजना किसान और कृषि क्षेत्र के लिये मील का पत्थर साबित होगा। आईपीजी में परियोजना के शुभारंभ के मौके पर उन्होने कहा कि देश में खाद्यान्न का जो […]

You May Like