कात्यानी के दरबार में प्रतिदिन हो रहा है तुलादान मन्नत पूरी होने पर रतलाम से आया परिवार 

बागली। बागली मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर बाहरी ग्राम पंचायत में विगत 40 वर्ष पूर्व जटाशंकर के महंत ब्रह्मलीन केशव दास महाराज की सद प्रेरणा से तात्कालिक ग्रामीणों ने मां कात्यानी की प्रतिमा स्थापित कर मंदिर बनाया जो कालांतर में प्रसिद्ध पाता गया वर्तमान में शारदेय नवरात्रि पर्व पर यहां विशेष अनुष्ठान और पूजा होती है लोगों का मानना है कि यहां पर नवरात्रि पर्व के दौरान सच्चे दिल से की गई मन्नत पूरी होती है। यहां मन्नत तुलादान की ही रहती है। शुक्रवार को बेहरी के निवासी सेवानिवृत्त फोजी जय गोस्वामी के रतलाम निवासरत ससुराल पक्ष वाले परिवार सहित यहां पर आए और परिवार के सदस्य दीपक गिरी गोस्वामी का तुलादान किया बताया गया कि विगत वर्ष पारिवारिक और कानूनी रूप से आ रही परेशानी को हल करने के लिए माता के दरबार में अर्जी लगाई थी। और मन्नत पूरी होने पर यह परिवार फल और मिठाई लेकर मंदिर परिसर में तुला दान करने आया। परिजनों के साथ स्थानीय वरिष्ठ श्रद्धालु प्रहलाद गोस्वामी मुकेश गोस्वामी हीरालाल गोस्वामी संगीता गोस्वामी और परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे इसी प्रकार जगदीश जिराती एवं हेमंत दांगी द्वारा भी मन्नत पूरी होने पर तुलादान की रस्म निभाई यहां पर प्रतिदिन कोई ना कोई श्रद्धालु फल मिठाई और अन्य सामग्री से तुलादान करता है। तुलादान में आई वस्तुएं प्रसाद के रूप में वितरित कर दी जाती है। मंदिर के पुजारी श्री उपाध्याय ने बताया कि 9 दिन तक अखंड ज्योत जलने के साथ-साथ घट स्थापना आखरी तक रहती है अंतिम दिन ज्वारे के साथ सभी सामग्री विसर्जित की जाती है। जिसमें लाई गई प्रतीक प्रतिमा भी रहती है।

Next Post

ग्वालियर की महापौर ने कैलाश विजयवर्गीय से मांगा इस्तीफा बोलीं-भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का प्रयास

Sat Sep 27 , 2025
ग्वालियर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल और प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों ने बीजेपी पर हमला बोला है। ग्वालियर की महापौर व कांग्रेस नेता डॉ. शोभा सिकरवार ने साफ शब्दों में कहा कि यह बोल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने […]

You May Like