ग्वालियर की महापौर ने कैलाश विजयवर्गीय से मांगा इस्तीफा बोलीं-भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का प्रयास

ग्वालियर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल और प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों ने बीजेपी पर हमला बोला है। ग्वालियर की महापौर व कांग्रेस नेता डॉ. शोभा सिकरवार ने साफ शब्दों में कहा कि यह बोल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अक्सर कैलाश विजयवर्गीय इस तरह की भाषा बोलते हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को कोई निर्णय लेना होगा। यदि कैलाश विजयवर्गीय पर कोई एक्शन नहीं होता है या फिर वह अपने बयान पर माफी मांगकर इस्तीफा नहीं देते हैं तो कांग्रेस की महिलाएं सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर विवश हो जाएगी।

शनिवार दोपहर ग्वालियर की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश का हर भाई-बहन अपनी मर्यादा जानता है और यह रिश्ता पवित्र रिश्ता होता है। इसलिए भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर किसी को गंदा आक्षेप लगाने का कोई हक नहीं है फिर वह चाहे किसी सरकार का मंत्री ही क्यों न हो। महापौर डॉ. सिकरवार ने कहा कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तो हमेशा महिलाओं व युवतियों को लेकर गलत टिप्पणी करते हैं। वह पहले भी लड़कियों के कपड़े पहनने को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं कि कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां उनको पसंद नहीं हैं। जिस तरह से राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को लेकर बयान दिया वह बेहद निंदनीय है और कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने मांग की कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

Next Post

निर्विन्ध्या महाविद्यालय में हुआ गरबा उत्सव 

Sat Sep 27 , 2025
ब्यावरा।नवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय निर्विन्ध्या महाविद्यालय में शनिवार को गरबा उत्सव का आयोजन किया गया. शुभारंभ महाविद्यालय के संचालक कुलदीप सक्सेना एवं प्राचार्य डा. यशोवर्धिनी सक्सेना द्वारा दुर्गा माता की पूजा आरती कर किया गया. विद्यार्थियों द्वारा माता रानी के भजनों पर एक से बढक़र एक आकर्षक गरबा […]

You May Like