4 से 8 अक्टूबर तक इटारसी में होगी 69वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता

इटारसी। 69वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के संबंध में नगर पालिका सभागार में बैठक पंकज चौरे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटारसी एवं टी प्रतीक राव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी की उपस्थिति में हुई।

प्रतियोगिता का आयोजन 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगा प्रतियोगिताओं में आर्चरी 17 वर्ष बालक बालिका एवं 14 वर्षीय फुटबॉल बालिकाओं की प्रतियोगिता आयोजित होगीl बैठक में प्रतियोगिता का उद्घाटन समापन खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल एवं खिलाड़ियों की सुरक्षा एवं चिकित्सा के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी शिक्षा विभाग, प्राचार्य एचपी चौधरी संदीपनी उमावि, प्राचार्य शासकीय कन्या उमा सूरज गंज इटारसी, प्राचार्य शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, राजेंद्र नामदेव, अश्वनी मालवी, प्राइवेट स्कूल से जाफर सिद्दीकी, संदीप तिवारी, प्रदीप जैन, नीलेश जैन, अनुषा शर्मा, जयराज सिंह, शिबू सर, रुबिन फेलिक्स, अखिलेश दुबे, सत्यम अग्रवाल, दीपक परदेसी, भागवत सिंह, पप्पू चौधरी, हरीश मालवीय उपस्थित रहेl

Next Post

टायर से भरा ट्रक आग से खाक

Sat Sep 13 , 2025
सिवनी। जिले के बरघाट थाना क्षेत्र में कौड़िया घीसी बेहड़ई सड़क मार्ग पर बालाघाट से सिवनी की ओर आ रहे टायर से भरे ट्रक में आग लग गई। घटना रात करीब 1:30 बजे बकरा नाला के पास हुई। ट्रक की पहचान एम एच 40 सी एम 0883 के रूप में […]

You May Like