झाबुआ। धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा (गुजरात) के लिए झाबुआ से निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ 1 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे से स्थानीय बस स्टेंड से हुआ। बस के लिए बुकींग एवं संपर्क शुभम इंडिया ट्रैवल्स के ऑफिस में बबलूभाई से उनके मोबाईल नंबर 94250-33786 पर सपंर्क कर किया जा सकता है। धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के मेनेजमेंट अधिकारी शिवराज रावजी ने बताया की यह बस सुविधा धार, राजगढ से होते हुए झाबुआ के नागरिकों के लिए रहेगी। बस की निःशुल्क सुविधा के साथ हॉस्पिटल में उपचार एवं अन्य सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.30 यह बस बस स्टेंड से धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के लिए निकलेगी। जिसमें मरीज के साथ एक या दो सहयोगी जा सकेंगे। धीरज हॉस्पिटल प्रबंधन की स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस सराहनीय कार्य के लिए भाजपा के मनोहर मोदी एवं अशोक जैन ने मेनेजमेंट अधिकारी शिवराज रावजी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अमितसिंह जादौन, यश बैरागी, शुभम ट्रेवल्स के बबलूभाई, निजी बस चालक-परिचालक संघ से जुड़े हाजीलाला पठान आदि उपस्थित थे।
1 झाबुआ-5- रावजी का निःशुल्क बस सुविधा शुरू करने हेतु किया स्वागत