झाबुआ से धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू 

झाबुआ। धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा (गुजरात) के लिए झाबुआ से निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ 1 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे से स्थानीय बस स्टेंड से हुआ। बस के लिए बुकींग एवं संपर्क शुभम इंडिया ट्रैवल्स के ऑफिस में बबलूभाई से उनके मोबाईल नंबर 94250-33786 पर सपंर्क कर किया जा सकता है। धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के मेनेजमेंट अधिकारी शिवराज रावजी ने बताया की यह बस सुविधा धार, राजगढ से होते हुए झाबुआ के नागरिकों के लिए रहेगी। बस की निःशुल्क सुविधा के साथ हॉस्पिटल में उपचार एवं अन्य सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.30 यह बस बस स्टेंड से धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के लिए निकलेगी। जिसमें मरीज के साथ एक या दो सहयोगी जा सकेंगे। धीरज हॉस्पिटल प्रबंधन की स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस सराहनीय कार्य के लिए भाजपा के मनोहर मोदी एवं अशोक जैन ने मेनेजमेंट अधिकारी शिवराज रावजी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अमितसिंह जादौन, यश बैरागी, शुभम ट्रेवल्स के बबलूभाई, निजी बस चालक-परिचालक संघ से जुड़े हाजीलाला पठान आदि उपस्थित थे।

1 झाबुआ-5- रावजी का निःशुल्क बस सुविधा शुरू करने हेतु किया स्वागत

Next Post

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह की शुरुआत मालवा प्रांत से होगी 

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   – इंदौर और ओंकारेश्वर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत   इंदौर, 1 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस वर्ष अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस उपलक्ष में पूरे […]

You May Like