सतना: जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 के सभागार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ अंतर्गत विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि के अंतरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी का उद्बोधन भी वर्चुअल माध्यम से देखा व सुना गया। कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, सांसद प्रतिनिधि उमेश प्रताप सिंह अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी, छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
