विदेशी खिलाड़ियों को भुगतान न करने पर बीसीबी करेगा दरबार राजशाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

ढाका (वार्ता) बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) विदेशी खिलाड़ियों को निर्धारित समय सीमा में भुगतान न करने के मामले में बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की फ्रेंचाइजी दरबार राजशाही के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।

इफ्तिखार ने रविवार को मीडिया से बातचीत से कहा, “अब हमें किसी भी तरह कानूनी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा भुगतान करना होगा नहीं तो बीपीएल की साख खराब हो जाएगी। चेक बाउंस और अनुबंध के उल्लंघन जैसे मुद्दों पर हम मामले दर्ज करेंगे। बोर्ड ने उन्हें कई अवसर दिए, लेकिन उन्होंने आज तक कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन अब हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगे।”

बिना विदेशी खिलाड़ियों के खेले गये मैच के बाद तास्किन अहमद ने हालांकि इस बात की पुष्टि की है कि राजशाही ने स्थानीय खिलाड़ियों को कुछ भुगतान किया। उन्होंने कहा कि आज हमें चेक दिये गये। हम इसे आज ही जमा करेंगे। उम्मीद है कि यह क्लीयर हो जाए। अगर यह चेक इस विकेट की तरह बाउंस हुआ, तो हम मुश्किल में पड़ जाएंगे। हर कोई बीपीएल में शांत माहौल में खेलना चाहता है। लेकिन जब ऐसी चीजे होती हैं, तो हमें निराशा होती है। इस सीजन बीपीएल बेहद लोकप्रिय है, लेकिन हमारी टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है फ्रेंचाइजी द्वारा भुगतान न किये जाने पर राजशाही के विदेशी खिलाड़ियों ने रंगपुर राइडर्स के खिलाफ खेलने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद बीपीएल गवर्निंग काउंसिल की अनुमति से बिना विदेशी खिलाड़ी के मैच खेला गया। बीपीएल के नियमों के अनुसार हर टीम को अपने प्लेइंग इलेवन में कम से कम दो और अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करना होता है।

Next Post

क्रिकेट प्रतियोगिता: मेजबानी को तैयार उदयपुर,सबसे पहले पहुंची महाराष्ट्र की टीम

Tue Jan 28 , 2025
उदयपुर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आगामी 29 जनवरी से आयोजित होने वाली विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शहर के एमजीजीएस सुन्दरवास, उदयपुर की मेजबानी में 29 जनवरी से तीन फरवरी तक आयोजित […]

You May Like