मोदी सोमवार को एनसीसी-रैली को करेंगे संबोधित

नयी दिल्ली 26 जनवरी ( वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजधानी में वार्षिक नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी)-पीएम रैली को संबोधित करेंगे।

कल शाम लगभग 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम का थीम है धीरे वाक्य है- ‘युवा शक्ति, विकसित भारत।’ एनसीसी रैली में देशभर से मेरा युवा (एमवाई) भारत, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय मामलों के 650 से अधिक स्वयंसेवक भी विशेष आमंत्रित के रूप में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर में एनसीसी के कुल 2361 कैडेटों ने भाग लिया, जिसमें 917 बालिका कैडेट शामिल हैं। कैंप में अब तक की बालिका कैडेटों की सबसे बड़ी भागीदारी थी।

एनसीसी-पीएम रैली में इन कैडेटों की भागीदारी नई दिल्ली में एक महीने तक चलने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन का प्रतीक होगी।

समापन कार्यक्रम में राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने वाले 800 से अधिक कैडेटों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार इसमें मित्रवत भाग ले रहे 18 देशों के 144 युवा कैडेटों की भागीदारी रैली का उत्साह बढ़ाएगी।

Next Post

व्हाइट हाउस ने ओरेकल, अमेरिकी निवेशकों को टिकटॉक का नियंत्रण हस्तांतरित करने पर चर्चा की

Sun Jan 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 26 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का प्रशासन टिकटॉक के वैश्विक संचालन का नियंत्रण ओरेकल और अमेरिका के निवेशकों के एक समूह को हस्तांतरित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) […]

You May Like

मनोरंजन