न बंटेंगे-न काटेंगे, सब मिलकर भाजपा को भगाएंगे: संजय सिंह

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरी दिल्ली में मिलकर एक ही नारा दिया है कि न बंटेंगे- न काटेंगे, सब मिलकर भाजपा को भगाएंगे।

श्री सिंह ने रविवार को कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है। पूरी दिल्ली में मिलकर एक ही नारा दिया है कि न न बंटेंगे-न कटेंगे, सब मिलकर भाजपा को भगाएंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सारे आ गए, अब सिर्फ ट्रंप को आना बाकी है।

श्री सिंह ने शकूर बस्ती विधानसभा में कहा कि शकूर बस्ती की जनता बहुत सौभाग्यशाली है कि आपको सत्येंद्र जैन जैसा विधायक मिला है। आज दिल्ली में जनता को लाभ पहुंचाने वाली मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवाई और फरिश्ते स्कीम जैसी योजनाओं का खाका अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर सत्येंद्र जैन ने तैयार किया और उसे लागू किया। 23 महीने तक सत्येंद्र जैन तानाशाह सत्ता से लड़ते रहे, लेकिन ये झुके नहीं। इन्हें कई तरह की यातनाएं दी गईं। इनका गुनाह केवल इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाया, बिजली और पानी फ्री कराया, फ्लाईओवर बनाया, मेट्रो का नेटवर्क बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि अगर गलती से भी भाजपा आ गई, तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं के लिए मुफ्त बस की यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी की सुविधा बंद हो जाएगी। आपकी झुग्गियों पर बुलडोजर चला देंगे। उन्होंने ग्रेटर कैलाश विधानसभा में जनसभा में कहा कि यह एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां दिलों की दीवारें टूट गई हैं और सब मिलकर सौरभ भारद्वाज को जिता रहे हैं। सब लोग झाडू चलाने जा रहे हैं। सौरभ भारद्वाज 11 साल से यहां के विधायक हैं। और 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। सबसे बड़ी बात सौरभ भारद्वाज बहादूर आदमी है। जब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए ईडी वाले पहुंचे तो सबसे पहले सौरभ भारद्वाज वहां पहुंचे। एक कैबिनेट मंत्री होते हुए इनको सड़कों पर घसीटा गया, लाठियां खाईं। अपने क्षेत्र के जनता की दिन-रात सेवा की।

आप नेता ने कहा कि दिल्लीवासी काम का मुल्यांकन करके वोट दें। दिल्ली पढ़े-लिखे लोगों की जगह है। योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए थे और कह रहे थे कि दिल्ली के स्कूल जर्जर बने हुए हैं। उनके भाषण कौन लिख रहा है? अगर वो दिल्ली के स्कूलों को जर्जर कहेंगे तो उनकी ये बात कौन मानेगा? वो नारा दे रहे हैं बटेंगे तो कटेंगे। लेकिन दिल्लीवाले बिल्कुल तैयार हैं यहां हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, अगड़ा, पिछड़ा, दलित, सवर्ण सबने मिलकर एक नारा बना दिया है ‘न बटिए-न कटिए, मिलकर भाजपा को रपटिए’। सब लोगों को मिलकर आम आदमी पार्टी को जिताना है।

उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को वोट देने जाना तो अपनी जीरो बिजली और पानी का बिल देख कर जाना। याद करके जाना महिलाओं के लिए 2100 रुपए की महिला सम्मान राशि योजना आने वाली है। बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना आने वाली है जिसके तहत 60 साल से ऊपर सभी बुजुर्गों को इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

Next Post

मोदी सोमवार को एनसीसी-रैली को करेंगे संबोधित

Sun Jan 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 26 जनवरी ( वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजधानी में वार्षिक नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी)-पीएम रैली को संबोधित करेंगे। कल शाम लगभग 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम का […]

You May Like

मनोरंजन