नीतीश कुमार की सरकार राज्य में अपराध रोकने में विफल : तेजस्वी

पटना, 05 जुलाई (वार्ता) बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार राज्य में अपराध रोकने में विफल रही है।

श्री यादव ने शनिवार को यहां कहा कि पटना में जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास से कुछ मीटर की दूरी पर प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर बिहार दौरे में 1990 से 2005 तक के 15 वर्षों के राजद शासन को ‘जंगल राज’ बताते करहे हैं, लेकिन श्री कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में पूरी तरह प्रदेश में अराजकता है।

राजद नेता ने कहा कि बिहार में अपराधी अपनी मनमानी कर रहे हैं, जबकि राज्य सरकार गहरी नींद में है। उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाएं और बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं और उनपर हर तरह के भी कई अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में हाई प्रोफाइल हत्याओं के लंबित मामलों का निपटारा तेजी से नहीं हो रहा है और इससे पीड़ितों में बेचैनी बढ़ रही है। छह साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन इस मामले में भी परिवार के सदस्यों को अभी तक न्याय नहीं मिला है और एक और सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

Next Post

मध्य प्रदेश में लागू नहीं किया जायेगा 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत किये से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई की गयी। जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस आर महादेवन की खंडपीठ को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि ट्रांसफर याचिकाओं पर अंतिम […]

You May Like