नीट की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध हालत में मौत

सफाई वाले ने बेसुध पड़ा देख वार्डन को बताया
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
भोपाल:एमपी नगर स्थित एक होस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. कमरे की सफाई करने पहुंचे कर्मचारी ने उसे बेसुध पड़ा देख वार्डन को सूचना दी. उसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक तौर पर डॉक्टरों ने अटैक आने का संभावना जताई है, लेकिन मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो पाएगा. जानकारी के अनुसार पीयूष कोचेकर (18) मूलत: पांढुर्ना का रहने वाला था. फिलहाल वह पिछले छह महीने से एमपी नगर जोन क्रमांक-2 स्थित एक होस्टल में रह रहा था. इसके साथ ही एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहा था.

पीयूष के चाचा अनिल कोचेकर हबीबगंज स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं. शुक्रवार सुबह होस्टल के वार्डन ने पीयूष को बोतल में पानी लेकर अपने कमरे की तरफ जाते हुए देखा था. उसके कुछ समय बाद सफाई कर्मचारी पहुंचा तो पीयूष कमरे में बेसुध पड़ा मिला. उसने इसकी सूचना तत्काल ही वार्डन को दी. कर्मचारियों ने उसे पलंग पर लिटाया और चाचा अनिल को सूचना दी. मौके पर पहुंचे अनिल और होस्टल कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है, जिसे लेकर वह गृहनगर के लिए रवाना हो गए. शनिवार को उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिवार का इकलौता बेटा था पीयूष अपने परिवार का इकलौता बेटा था. उससे छोटी एक बहन है. पीयूष के पिता सुनील कोचेकर जनपद पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं. बताया जाता है कि पीयूष शारीरिक रूप से स्वस्थ था और वह जिम भी जाता था. उसकी असमय मौत से परिवार काफी दुखी हैं. घटना से पहले वह रात को पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान रात करीब तीन बजे उसने अपने एक दोस्त से वीडियो काल भी बात की थी. उस वक्त वह पूरी तरह से स्वस्थ था

Next Post

शादी सामारोह में युवकों ने चलाई गोली और चाकू

Sat Jan 18 , 2025
सिवनी के बारातियों ने किया हमला, एक गंभीर घायल, दो मामूली घायल छिंदवाड़ा: चौरई के अन्नपूर्णा लॉन में गुरूवार की रात 11.30 बजे करीब बारात में नाचने को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में सिवनी के युवकों ने चौरई के युवकों के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं […]

You May Like