बिलौंजी तिराहा पर अनियंत्रित वाहनों के खड़े होने से लगता है जाम

एक सप्ताह से तिराहा पर खड़ा है ट्रैक्टर, यातायात पुलिस की भी नही पड़ रही हैं नजरें

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 12 जनवरी। बाजार के बिलौंजी के कोठी मोड़ पर अनियंत्रित वाहनों के खड़ा कर दिये जाने से आये दिन जाम लगता रहता है। एक ट्रैक्टर पिछले कई दिनों से अघोषित वाहन पार्किं ग बनाकर खड़ा है। जहां यातायात अमले की नजर नही पड़ रही है।

दरअसल शहर के अम्बेडकर चौक, तुलसी मार्ग, काली मंदिर मार्ग एवं ताली में अघोषित रूप से वाहन पार्किंग मान कर अनियंत्रित तरीके से वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जिसके कारण आये दिन बीच-बीच में जाम की स्थिति निर्मित होती है और आवागमन भी प्रभावित होता है। शहर के यातायात व्यवस्था वाहन पार्किंग स्थान के अभाव में अस्त-व्यस्त हैं। इधर बिलौंजी कोठी मोड़ के एनसीएल ग्राउंड मार्ग में तिराहा पर अनियंत्रित रूप से चालक कार समेत अन्य बड़े वाहनों को खड़ा कर दे रहे हैं। जिसके चलते आवागमन प्रभावित होता है। तिराहा पर पिछले एक सप्ताह से एक ट्रैक्टर खड़ा कर रखा गया है। ताली से एनसीएल ग्राउंड तरफ आने-जाने वाले वाहनों चालको को दिक्कते भी हो रही हैं। यहां के कई दुकानदारों ने बताया कि ट्रैक्टर किसका है? और कौन खड़ा किया है? उक्त ट्रैक्टर के खड़ा होने से अक्सर आवागमन प्रभावित होता है। हालांकि ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़ा है। इसके बावजूद यातायात पुलिस की नजरे उक्त ट्रैक्टर पर नही पड़ रही हंै। यहां के दुकानदारों ने इस ओर एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Next Post

मृतक के पत्नी का आरोप, सरई पुलिस ने साक्ष्य मिटाने का किया है काम

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सरई 12 जनवरी। सरई थाना अंतर्गत नौढ़िया निवासी स्व. रामकमल पाण्डेय की पत्नी ने सरई टीआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने साक्ष्य मिटाने का कार्य किया है। मेरे पति की मौत […]

You May Like