मामला वार्ड 61 के न्यू आला पुरा क्षेत्र का
इंदौर:नगर निगम के दावों के अनुसार शहर में पानी की पूर्ति में वहां सफल हो चुकी है लेकिन नर्मदा के तीसरे चरण के बाद भी आज भी शहर भर के अधिकांश क्षेत्र दूषित पनी और बोरवेल पर निर्भर है.जूनी इंदौर रावजी बाज़ार क्षेत्र में पड़ने वाला चंद्रभागा जो वार्ड क्रमांक 61 में आता है, वार्ड के कलाईकुल मस्जिद के पीछे न्यू आला पुरा लगा हुआ है. यहां तंग बस्ती में सैकड़ों रहवासी निवास करते हैं. न्यू आला पुरा में कई तरह की समस्या से रहवासी परेशान हो रहे है लेकिन यहां काई भी जिम्मेदार पूछने वाला नहीं है. पानी की बात करें तो यहां पिछले पंद्रह वर्षों से पानी की किल्लत हो रही है.
क्षेत्र में नर्मदा पानी की लाईन तो फैली हुई है लेकिन इस लाइन के जरिए लोगों के घरों तक आने वाला पानी पूरी तरह दूषित है जो इस्तेमाल करने योग्य नहीं है. आला पुरा में आधा घंटा पानी आता है. उसमें भी पंद्रह मिनिट गंदा पानी आता है जिसके बाद जो पानी मिलता है वहां पर्याप्त नहीं हो पाता. इस समस्या के निराकरण के लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक न तो कोई अधिकारी आया न ही क्षेत्रीय पार्षद सुध लेने यहां पहुंची. जब इन समस्याओं को लेकर क्षेत्र पार्षद भावना चौधरी को फोन लगा कर संपर्क करना चाहा तो उन्हेंने फोन नहीं उठाया पांच बार कॉल करने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे यहां साफ मालूम होता है कि क्षेत्र पार्षद अपने क्षेत्र को लेकर कितनी गंभीर है.
इनका कहना है.
पिछले पंद्रह वर्षों से दूषित पानी की समस्या बनी हुई है. पहले वाले और वर्तमान पार्षद भी हमारे क्षेत्र में नहीं आते. चुनाव प्रचार के समय देखा था. तब से जीत के बाद आज तक पार्षद नहीं आई.
– दिलावर शाह
फोन लगाकर भी शिकायत करवाई गई. झोन पर भी गए लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी न ही कोई समस्या का हल करने आया. अब यही नहीं सुनेंगे तो हम कहां जाए. कौन होगा जो निराकरण करेगा.
– मोहम्मद आरिफ
दूसरे क्षेत्र में बनी पानी की टंकी से तो शुद्ध पानी आता है लेकिन जब हमारे क्षेत्र में एक मोड़ के बाद पानी गंदा मिलता है. अधिकारी उसे चेक कर सुधारे ताकि चेंबर का पानी नहीं मिले.
– मोहम्मद असलम