ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड को छह रन से हराया

कैनबरा (वार्ता) कप्तान तालिया मैक्ग्रा (नाबाद 48), बेथ मूनी (44) की शानदार बल्लेबाजी के बाद कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने गुरुवार को वर्षा बाधित मैच में इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में छह रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।

ऑस्ट्रेलिया के 185 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए मैया बाउचियर और डेनियल वायट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। छठे ओवर में सदरलैंड ने बाउचियर (13) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी सोफिया डंकली ने मोर्चा संभाला। 13वें ओवर में मेगन शूट ने डेनियल वायट (52) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलाई। सोफिया डंकली (32) और नेट सायबर ब्रंट (22)रन बनाकर आउट हुई। एक समय ऐसा लगा रहा था कि इंग्लैंड यह मैच जीत लेगा। 20वें ओवर में जब बारिश शुरु हुई तो इंग्लैंड ने चार विकेट पर 168 रन बना लिये थे। हीथर नाइट 19 गेंदों में (नाबाद 43) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थी। बारिश नहीं रूकने पर ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत छह रन से विजेता घोषित किया गया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शूट ने दो विकेट लिये। किम गार्थ और ऐनाबेल सदरलैंड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां इंग्लैंड की महिला टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान तालिया मैक्ग्रा 35 गेंदों में (नाबाद 48), बेथ मूनी (44), ग्रेस हैरिस (नाबाद 35), ऐनाबेल सदरलैंड (18), फीबी लिचफील्ड (17) के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 185 का स्कोर खड़ा किया।

इंग्लैंड की ओर से शार्लेट डीन ने दो विकेट लिये। फ्रेया केंप और सोफी एकल्सटन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

20 फरवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी ऊप्स अब क्या

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) प्रेम मिस्त्री और देबात्मा मंडल निर्देशित और डाइस मीडिया निर्मित सीरीज ऊप्स अब क्या?, 20 फरवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ऊप्स अब क्या? एक युवा महिला के उतार-चढ़ाव भरे जीवन का अनुसरण करती […]

You May Like