भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में दीप प्रज्वलित कर समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत राशि अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति राशि का अंतरण किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।
