पहलगाम आतंकी हमला: NIA की चार्जशीट जल्द, 3 पाकिस्तानी आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा का नाम, खुलेंगे बड़े राज

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2025 : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले की जाँच अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए इस क्रूर हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। ख़बर है कि इस चार्जशीट में पाकिस्तान के तीन आतंकवादियों और एक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नाम शामिल किया जा सकता है। NIA ने जाँच पूरी करने के लिए अदालत से 45 दिनों का अतिरिक्त समय लिया था, जिसकी समय सीमा इसी सप्ताह खत्म हो रही है।

NIA की व्यापक जाँच के दायरे में अब तक 1000 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। एजेंसी ने इस केस में बाशिर अहमद जोथार और परवेज अहमद जोथार को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने ही उन तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों—सुलेमान शाह, हमजा अफगानी और जिबरान—को पनाह दी थी, जिन्होंने हमले को अंजाम दिया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाशिर और परवेज से 18 अक्टूबर को जम्मू की एक जेल में पूछताछ की गई थी और उनसे मिले कुछ पाकिस्तानी नंबर पूरी साजिश को बेनकाब करने में बेहद अहम माने जा रहे हैं।

26 लोगों की हत्या करने वाले ये तीनों आतंकवादी 28 जुलाई को दाचीगम जंगल इलाके में सुरक्षाबलों के साथ एक मुठभेड़ में मारे गए थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अगले ही दिन पुष्टि की थी कि ये तीनों आतंकी पाकिस्तान से आए थे और उनका ताल्लुक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि चार्जशीट में लश्कर और उसके प्रॉक्सी संगठन टीआरएफ (TRF) का नाम भी शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

Next Post

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट को दी नसीहत, "हमारे काम में दखल न दें", जिला जजों के सेवा नियमों पर छिड़ा घमासान

Thu Oct 30 , 2025
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2025 : न्यायपालिका के इतिहास में एक बड़ा टकराव सामने आया है, जहाँ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट को कड़े शब्दों में नसीहत दी है। हाईकोर्ट ने स्पष्ट कहा कि सुप्रीम कोर्ट को जिला अदालतों के मामलों से “दूर रहना चाहिए” (हैंड्स-ऑफ अप्रोच)। यह पूरा घमासान […]

You May Like