ऐशबाग में 9 साल की बच्ची से अश्लील हरकत 

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

भोपाल, 16 जनवरी. ऐशबाग इलाके में रहने वाली 9 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले 35 साल के आरोपी को त्वारित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शादीशुदा और बाल-बच्चे वाला बताया गया है. जानकारी के अनुसार इलाके में रहने वाली 9 साल की बच्ची बुधवार को अपनी छोटी बहने के साथ घर पर थी, जबकि उसकी मां पास ही एक शिक्षण संस्थान में काम करने गई थी. इसी बिल्डिंग में किराए से रहने वाला 35 साल का युवक भी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है और प्रायवेट काम करता था. बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे युवक बच्ची के घर पहुंचा और उसकी मां के बारे में पूछा. बच्ची ने बताया कि मां सामने ही काम करने गई हैं. इसके बाद युवक घर के अंदर घुस गया और बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा. बच्ची शोर मचाते हुए घर के बाहर भागी और दोड़कर मां के पास पहुंची. उसने बताया कि अंकल उसने साथ गंदी हरकत कर रहे हैं. मां अपनी बेटी को लेकर तुरंत ही थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

000000000

शारीरिक शोषण के बाद किया शादी से इंकार

पीडि़ता ने दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला

भोपाल, 16 जनवरी. निशातपुरा इलाके में रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने करीब सात साल तक शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. काफी समझाईश के बाद भी जब युवक शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो पीडि़ता ने महिला थाने जाकर उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय युवती की पहचान करीब सात साल पहले शाहनवाज नामक युवक से हुई थी. शाहनवाज स्वयं का व्यवसाय करता है. कुछ ही दिनों के भीतर दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और वह एक-दूसरे के साथ घूमने-फिरने लगे. इस दौरान शाहनवाज ने युवती को शादी करने का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण करने लगा. युवती जब भी शादी की बात करती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर उसे टाल देता था. पिछले करीब दो महीने से शाहनवाज ने युवती का फोन उठाना भी बंद कर दिया. काफी प्रयास के बाद भी जब शाहनवाज शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो पीडि़ता ने उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया.

Next Post

सृजन अभियान के तहत पुलिस टिम ने विद्यार्थियों को किया जागरूक,सृजन का अर्थ और उद्देशयो के बारे में बताया

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल/बड़वानी बडवानी SP श्री जगदीश डावर के निर्देशन में पुलिस थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने सृजन अभियान के तहत पुलिस टीम के साथ संत आगस्तीन स्कूल में विद्यार्थियो को सायबर फ्रॉड और अन्य विषयो को लेकर जागरूक […]

You May Like

मनोरंजन