सेल ने महाकुंभ मेला के लिए की 45000 टन इस्पात की आपूर्ति

नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक महारत्न कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला के लिए लगभग 45 हजार टन इस्पात की आपूर्ति की है।

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि उनकी ओर से आपूर्ति किए गए इस्पात की कुल मात्रा में चेकर्ड प्लेट, हॉट स्ट्रिप मिल प्लेट, माइल्ड स्टील प्लेट, एंगल और जॉइस्ट शामिल हैं। सेल ने इससे पहले भी वर्ष 2013 के प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान इस्पात की आपूर्ति की थी, जो इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक आयोजन के लिए कंपनी के निरंतर योगदान को दर्शाता है।

सेल द्वारा आपूर्ति किए गए इस्पात महाकुंभ मेला-2025 के सुचारू और सफल संचालन के लिए आवश्यक विभिन्न अस्थायी संरचनाओं के निर्माण में किया गया है। इनमें पोंटून पुल, आवागमन मार्ग, अस्थायी इस्पात पुल, सबस्टेशन और फ्लाईओवर शामिल हैं। इस इस्पात आपूर्ति के प्रमुख ग्राहकों में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उत्तर प्रदेश राज्य पुल निगम, विद्युत बोर्ड और उनके आपूर्तिकर्ता शामिल हैं।

सेल इस तरह के विशाल आयोजन में इस्पात का योगदान करने पर गौरवान्वित है, जो देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। कंपनी राष्ट्रीय परियोजनाओं में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करती है और इसकी सांस्कृतिक और सामाजिक बुनियाद को समृद्ध करती है।

Next Post

शक्कर में तेजी, खाद्य तेलों में गिरावट, दलहनों में नरमी, दाल- चावल यथावत

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 09 जनवरी (वार्ता)। सियागंज किराना बाजार में शक्कर में बढ़त देखी गई। खाद्य तेलों में मांग सुस्ती से भाव कमी लिए रहे। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली रही। दलहनों में नरमी रही। आज तुअर घटकर […]

You May Like

मनोरंजन