श्योपुर: मुरैना की राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की उड़नदस्ता टीम ने श्योपुर में छापामार कार्रवाई करते हुए बिना रॉयल्टी के रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक डंपर को जप्त कर लिया। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई के बाद श्योपुर में पदस्थ राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय अधिकारियों द्वारा रेत माफियाओं पर ऐसी कार्रवाइयां क्यों नहीं की जा रही थीं, यह चर्चा का विषय बन गया है।
राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग के सीसीएफ टीएस सुलिया ने बताया कि श्योपुर में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर मुरैना से उड़नदस्ता टीम को औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया।सीसीएफ ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि चंबल से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही, इस गड़बड़ी में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
