रेल दुर्घटनाओं पर राजनीति से ऊपर उठ कर बात करें : वैष्णव

नयी दिल्ली,28 अगस्त (वार्ता) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश में रेल दुर्घटनाओं के पीछे तोड़फोड़ की साजिश होने संबंधी रिपोर्टों का गहरी चिंता जतायी है और सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय यातायात के इस साधन को राजनीति से परे रख कर जनता एवं देश के हित को सर्वोपरि मानकर टिप्पणी करें।

रेल, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना प्रसारण मंत्री ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रेल दुर्घटनाओं को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि यह बहुत ही संवेदनशील मसला है। रेल दुर्घटनाओं की विस्तृत जांच की जा रही है। ये बहुत चिंताजनक रुझान दिख रहा है। इसमें आरोप प्रत्यारोप नहीं होने चाहिए। ये मामला राजनीति से ऊपर है। कहीं भी कुछ भी हो, हर किसी का ध्यान रेलवे के सुचारु रूप से संचालन पर होना चाहिए।

उन्होंने स्वीकार किया कि रेल दुर्घटनाओं को लेकर तोड़फोड़ की साजिश संबंधी रिपोर्टें उन्होंने देखी हैं जो बेहद चिंताजनक बात है। रेल देश के लोगों के लिए यातायात का राष्ट्रीय साधन है। इसे लेकर लोगों में घबराहट फैलाने से बचा जाना चाहिए और जनता एवं देश के हित को सर्वोपरि मान कर बात करनी चाहिए।

Next Post

दिल्ली सरकार ने दो नए मार्गों पर मोहल्ला बस का शुरू किया ट्रायल

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 28 अगस्त (वार्ता) दिल्ली सरकार ने दो नए मार्गों पर मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू किया गया जो सात दिनों तक कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से […]

You May Like