सतना : कोलगवां थाना अंतर्गत शहर की शक्ति विहार कालोनी में रहने वाली एक महिला मंगलवार की शाम अचानक लापता हो गई. सभी संभावित स्थानों पर खोजने के बावजूद भी जब महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रुप से बिहार के खगडिय़ा जिले के हरदासचक गांव के निवासी राजेश कुमार उम्र 56 वर्ष जिले के रामपुर बघेलान में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बतौर शाखा प्रबंधक पदस्थ हैं.
राजेश कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर की शक्ति विहार कालोनी गली नंबर 4 में विजय खण्डेलवाल के मकान में किराए से रहते हैं. राजेश ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी प्रतिभा देवी उम्र 51 वर्ष का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उनका इलाज चल रहा है. हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह 9 बजे वह अपने घर से बैंक की ड्यूटी करने के लिए रामपुर बघेलान की ओर निकल गए थे. शाम के लगभग साढ़े 6 बजे जब वे वापस घर लौटे तो पत्नी घर पर नजर नहीं आईं.
लिहाजा इस संबंध में बेटे अनिकेत कुमार से पूछा. अनिकेत ने बताया कि मां संभवत: छत पर होंगी. लेकिन छत से लेकर घर और आस पास सभी जगह तलाश करने के बावजूद वे नहीं मिलीं. इस संबंध में जब उन्होंने मकान मालिक से पूछा तो बताया गया कि लगभग 4:40 बजे वे घर से बाहर की ओर निकली थीं. जिसके चलते परिजनों ने सभी संभावित स्थानो ंपर उन्हें खोजने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर घटना की सूचना कोलगवां थाने में दी गई. राजेश के अनुसार घर से निकलने के दौरान प्रतिभा देवी ने लाल रंग का सलवार सूट पहना हुआ था और लाल रंग की शॉल भी ओढ़ रखी थी