सभी घायलों को लहार अस्पताल भेजा गया है. वहीं, गंभीर घायलों को नजदीकी दतिया के सेवढ़ा सिविल अस्पताल में चल इलाज चल रहा है. घटना के बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए. असवार थाना क्षेत्र का मामला है. वहीं, सामान्य इलाज के बाद आठ मासूमों को घर भेजा गया. दतिया के मंगरोल से भिंड के असवार आ रही थी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार बारात. घटना के बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पहुंचे. असवार थाना क्षेत्र का मामला है. इस घटना से क्षेत्र में,और शादी स्थल पर मातम पसर गया है.
दूसरा सड़क हादसा: बरातियों से भरी एक और बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलो को गोहद अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं, एक गंभीर घायल को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. मुरैना के अम्बाह तहसील से मालनपुर मान सरोवर होटल की और बस आ रही थी.मालनपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है