भिंड में बड़ा सड़क हादसा: बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

भिंड: यहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दतिया के मांगरोल से लहार आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से बीती रात करीब 25 से अधिक बराती घायल हुए. आज दोपहर इस मामले में सामने आई ताजा जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों मृतक महिला हैं. गंभीर घायलों की संख्या बढ़ गई है. लहार के असवार थाना क्षेत्र के बरहा गांव के पास यह हादसा हुआ है. वहीं, जिले में एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां बरातियों से भरी तेज रफ्तार बस बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे करीब 14 लोग घायल हुए हैं. जबकि, एक की हालात गंभीर है. ग्वालियर रेफर किया गया है.

सभी घायलों को लहार अस्पताल भेजा गया है. वहीं, गंभीर घायलों को नजदीकी दतिया के सेवढ़ा सिविल अस्पताल में चल इलाज चल रहा है. घटना के बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए. असवार थाना क्षेत्र का मामला है. वहीं, सामान्य इलाज के बाद आठ मासूमों को घर भेजा गया. दतिया के मंगरोल से भिंड के असवार आ रही थी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार बारात. घटना के बाद एसडीएम और तहसीलदार मौके पहुंचे. असवार थाना क्षेत्र का मामला है. इस घटना से क्षेत्र में,और शादी स्थल पर मातम पसर गया है.

दूसरा सड़क हादसा: बरातियों से भरी एक और बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलो को गोहद अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं, एक गंभीर घायल को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. मुरैना के अम्बाह तहसील से मालनपुर मान सरोवर होटल की और बस आ रही थी.मालनपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है

Next Post

कलेक्टर ने लाल टिपारा गौशाला के बायो सीएनजी प्लांट का लिया जायजा

Thu Feb 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: आदर्श गौशाला लाल टिपारा के बायो सीएनजी प्लांट (कंप्रेस्ड बायो गैस संयंत्र) का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जायजा लिया। उन्होंने प्लांट के निरीक्षण के साथ-साथ इस प्लांट को लाभप्रद बनाने के संबंध में इंडियन ऑयल […]

You May Like

मनोरंजन