136 दुकानों में होगी किसानों से मटर की खरीदी

जबलपुर: दीनदयाल स्थित कृषि उपज मंडी में मटर खरीदी बंद कर कटंगी बायपास के नजदीक ओरिया में लगभग 14 एकड़ में नवीन मटर मंडी का निर्माण किया गया है। विगत वर्ष भी नवीन मटर मंडी में मटर की खरीदी हुई थी, लेकिन अब पर्याप्त रूप से जिला और मंडी प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं, मंडी में 136 दुकानें आवंटित की गई हैं, जिसमें व्यापारियों द्वारा किसानों से मटर की खरीदी की जाएगी।

जिसमें भव्य प्रवेश द्वारा, कार्यालय, सीसी रोड, पानी, सुरक्षा, जैसी सभी मूलभूत व्यवस्था पूरी कर ली गई है।उल्लेखनीय है कि जबलपुर जिले में से मटर का कारोबार दूसरे शहरों व राज्यों से होता आ रहा है। ओरिया में बनी मंडी से ना सिर्फ किसानों को बल्कि जबलपुर ही नहीं अपितु दूसरे शहरों व राज्यों से पहुंचने वालों व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
बड़े-बड़े शहरों में पहुंचता है मटर
मालूम हो कि जबलपुर जिले की मटर प्रदेश ही नहीं अपितु दूसरे राज्यों के बड़े-बड़े शहरों में पहुंचती है जैसे मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेसाई, चंडीगढ़, रायपुर, बिलासपुर, कानपुर, नागपुर, हैदराबाद, लखनऊ पहुंचती भेजी जाती है जहां व्यापरियों का करोड़ों का कारोबार होता है। उड़ीसा के कई शहरों में इसके अलावा प्रदेश के बारो बड़े शहर जैसे ग्वालियर, उज्जैन, भोपाल, सहित अन्य शहरों में भी मंडो बड़ी मात्रा में भेजी जाती है।
शहर को मिलेगी ट्रैफिक से निजात
वर्तमान में कृषि उपज मंडी में मटर मंडी पहुंचने के कारण सुबह से लेकर देर रात तक ट्राफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी, सैकड़ों मालवाहक वाहन एक जाम में बुरी तरह घंटी फंसे रहते थे। जिससे शहर के लोग भी परेशान होते थे। लेकिन अब शहर के बाहर मंडी को व्यवस्था होने से कम से कम ट्रैफिक की स्थिति में सुधार आएगा।
10×15 की बनेगी दुकानें, अभी सेल्फ कर रहे निर्माण
मंडी सचिव आर के सैय्याम ने बताया कि नवीन मटर मंडी में 136 दुकानों के लिए स्थल चयन का टेंडर जारी हुआ था, जिसमें 10 ×15 की दुकानें बनाई जाएंगी। फिलहाल अभी व्यापारी स्वयं ही अस्थाई रूप से दुकानें बना रहे है, जिससे खरीदी शुरू हो सके। बाद में मंडी प्रशासन दुकान बनाकर देंगे, या व्यापारी चाहे तो अपने तरीके से भी दुकान का निर्माण कर सकता है, यह वैकल्पिक रखा गया है।
शेष 17 दुकानों का चिट से हुआ आवंटन
मंडी में 136 दुकानों में से 119 के टेंडर फाइनल हो चुके हैं, वहीं शेष 17 दुकानों के आवंटन को लेकर 56 आवेदन मंडी प्रशासन को प्राप्त हुए थे, जिसको देखते हुए चिट के माध्यम से 17 लोगों को दुकानें अभी अस्थाई रूप से आवंटित कर दी गई है। बाद में इसके टेंडर की प्रकिया पूरी की जाएगी।
80×20 मी. की सीसी रोड सहित अन्य व्यवस्थाएं
नवीन मटर मंडी में पहले अस्थाई रूप से दुकानें बनी हुई थी और यहां मंडी में रोजाना धूल- मिट्टी उड़ती थी। जिसके कारण किसानों और व्यापारी दोनों को समस्या का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब जिला और मंडी प्रशासन ने मिलकर नवीन मटर मंडी में पर्याप्त व्यवस्था कर दी है। जिसमें 80× 20 मीटर की सीसी रोड का निर्माण कराया गया है, इसके साथ ही भव्य प्रवेश द्वार, मंडी कार्यालय, भवन, कैंटीन, स्ट्रीट लाइट, पीने के पानी की चार टंकी, सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड और सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्थाएं की गई है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
इनका कहना है
पिछली बार के तुलना में अब नवीन मटर मंडी में पर्याप्त रूप से सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड और सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। वहीं सीसी रोड बन जाने से किसानों और व्यापारियों को व्यापार करने में काफी आसानी होगी। 1 तारीख से शुरू हो रही मंडी में कोई भी समस्या नहीं आएगी।
आर के सैय्याम, मंडी सचिव

Next Post

छात्राओं ने टेलेंट, मस्ती और क्रिएटिविटी से जीता सबका दिल

Sat Nov 29 , 2025
जबलपुर: माता गुजरी महिला महाविद्यालय का परिसर सुबह से ही खिलखिलाहट, संगीत और उत्साह से सराबोर दिखाई दिया। हायर सेकेंडरी की छात्राओं के लिए आयोजित दो दिवसीय ‘पिंक फेस्ट’ की शुरुआत शबद-कीर्तन और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। पूरा परिसर गुलाबी सजावट, गुब्बारों और रंगीन […]

You May Like