सतना: चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक व राष्टीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी के घर में घरेलू कार्य करने वाली युवती की मौत का मामला उलझता जा रहा है। इस मामले में जहां मृतका की मां ने 13 घंटे में 4 बयान दिए हैं। वहीं भाई का कहना है कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती।चित्रकूट में मंगलवार शाम नीलांशु चतुर्वेदी के घर में सुमन ने रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड किया था। घर की तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में उसका शव मिला था।
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाथरूम पहुंचे। गोली लड़की के कनपटी पर लगी थी, जहां से तत्काल उसे कुंड अस्पताल ले गए, वहां उसकी मौत हो गई। घटना के समय पूर्व विधायक और उनका परिवार घर पर ही था। इस घटना पर पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का कहना है कि सुमन और उसके परिवार की तीन पीढ़ियां उनके घर में काम करती रही हैं। यह हमारी पारिवारिक क्षति की तरह है। सुमन हमारे परिवार के सदस्य जैसी थी। उन्होंने बताया, “मैं सुमन को अपनी बेटी की तरह मानता था। उसके जाने से दिल टूट गया है। बच्चों को रखना, खाना बनाना जैसी सारी व्यवस्था यही लोग देखते हैं।
वहीं इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमन की शादी नवंबर में कटनी के एक युवक से तय थी। लेकिन वह किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी। इसी बात पर मां ने उसे डांटा था। इसके बाद सुमन तीसरी मंजिल पर गई और रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सुमन की मौत की घटना सामने आने के बाद बुधवार की सुबह जिला चिकित्सालय सतना में डॉ शैलेंद्र स्वर्णकार के नेतृत्व में 3 पुरुष व 1 महिला चिकित्सक के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मां ने दिए अलग अलग बयान
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात मृतका सुमन की मां सुदिया निषाद के बयान के तौर पर सामने आ रही है। हैं। मां ने 13 घंटे में चार अलग-अलग बयान दिए हैं। मां ने अपने पहले बयान में कहा कि बेटी ने खुद सुसाइड किया, विधायक जी उसे अपनी बेटी की तरह मानते थे। उन्होंने ही बेटी का तिलक किया था और अब शादी के लिए गहने और बाकी सामान बनवाया था।
जबकि मां ने दूसरा बयान एसपी के सामने देते हुए कहा कि सुमन मोबाइल में किसी से बात कर रही थी, मैंने डांटा तो खुदकुशी कर ली। इसी कड़ी में मां ने अपने तीसरे बयान में कहा कि बेटी के पास कोई मोबाइल नहीं था, पता नहीं कैसे मर गई। इतना ही नहीं बल्कि अपने चौथे बयान में उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले बेटी को बुखार आया था, तभी से उसका दिमाग ठीक नहीं रहता था।”इन बदलते बयानों ने पुलिस और आमजन के बीच कई तरह की चर्चाओं को जन्म देना शुरु कर दिया है। लिहाजा जांच कर रही पुलिस टीम के सामने चुनौती और बढ़ती नजर आने लगी है।
