फिसलकर नहर में गिरी वृद्धा, डूबने से मौत

सतना: मैहर जिले के रामनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगांव क्रमांक 4 में बुधवार को उस वक्त एक दर्दनाक घटना सामने आई जब शौच के लिए जा रही एक वृद्धा का पैर फिसलने के कारण वे नगर में जा गिरी। पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौगांव नंबर 4 में बुधवार की सुबह 10:30 बजे 65 वर्षीय महिला ललित सिंह रघुवंशी पति बैजनाथ सिंह रघुवंशी जो वह अपने घर से 2 किलोमीटर दूर खेत गई थीं खेत में मजदूर लगे हुए थे.

वे शौच के लिए खेत से लगे नहर के भीटे पर चली गईं। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया। जिसके चलते वे नहर में जा गिरी। वहीं पर मजदूरों ने आवाज सुनी तो आनन फानन में लोग पहुंचे। कड़ी मशक्कत कर वृद्ध महिला को बाहर निकाला गया। बताया गया कि वृद्धा उस समय तक जीवित थीं। जिसे देखते हुए उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से देवराज नगर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर। जिसके चलते रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी में पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मैहर जिले के रामनगर में मेंटेनर कंपनी की कार्यशैली की लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए । मेंटेनर कंपनी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से लगी नहर पर किसी प्रकार की कोई भी जाली या बैरिकेट नहीं लगाया गया। जिससे लगातार घटना घट रही है। अभी इसके पूर्व में भी नहर धसने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। उस दौरान भी गांव के लोगों ने यह मांग की थी कि जहां पर क्षेत्र आबादी है वहां पर कंपनी के द्वारा बैरिकेट या जाली लगवाया जाए। लेकिन न तो कंपनी और न ही प्रशासन के जिम्मेदारों ने ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान दिया।

Next Post

पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे बाढ़ पीड़ितों के बीच

Thu Jul 31 , 2025
दतिया: दतिया के ग्राम कोटरा में बाढ़ से हालात बिगड़ने के बाद पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे एवं धिकारियों को राहत अभियान के संबंध में सख्त दिशा निर्देश दिए। पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सुबह 9:30 बजे कोटरा ग्राम वासियों से मुलाकात कर उन्हें […]

You May Like