पन्ना टाइगर रिजर्व मे नर तेंदुआ की मृत्यु 

पन्‍ना ब्‍यूरो:दिनांक 03 अक्टूबर को परिक्षेत्र गहरीघाट अन्तर्गत वन क्षेत्र में एक नर तेंदुआ मृत पाया गया। उपसंचालक पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मौके पर पाये गये साक्ष्यो एवं तेंदुए के शरीर पर पाये गये जख्मो से तेंदुये की मृत्यु किसी मॉसाहारी वन्यजीव से आपसी संघर्ष से होना प्रतीत होती हैं। मौके से तेंदुए के शव को सम्पूर्ण अंगो सहित जप्त करने व आवश्यक कार्यवाही में शाम होने के कारण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली के गाइडलाइन अनुसार रात्रि में शव परीक्षण एवं विच्छेदन की कार्यवाही न कर पाने के कारण शव को सुरक्षित बड़ोर स्थित वाइल्डलाइफ हेल्थ एण्ड ट्रीटमेंट सेटर, कीें मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया जहां उप संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व एवं सहायक पन्ना द्वारा तेंदुए का निरीक्षण कर उसकी सुरक्षा हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। दिनांक 04 अक्टूबर को तेंदुए का शव परीक्षण, डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी, पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा क्षेत्र संचालक की उपस्थिति में किया गया एवं आवश्यक सेम्पल एकत्रित किये गये। जिसके उपरान्त बड़ौर रेस्क्यू सेंटर के पास उक्त तेंदुए का सभी अंगो सहित अंतिम संस्कार (शव विनिष्टीकरण) नरेश यादव, क्षेत्र संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व, उप संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व, सहायक संचालक पन्ना, परिक्षेत्र अधिकारी गहरीघाट/हिनौता, सरपंच बड़ोर, भारतीय वन्यजीव संस्थान के शोध सहायक एवं उपस्थित स्टाफ की उपस्थिति में किया गया।

Next Post

सियार का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे भेजा

Sun Oct 5 , 2025
पन्ना ब्यूरो:गत दिवस वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत ग्राम हरदी के बीट हरदी मे गड्ढे मे गिरे वन्यप्राणी सियार ( जेकाल) को सुरक्षापूर्वक बाहर निकालकर जंगल की ओर छोड़ा गया। उक्त कार्यवाही वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक हरदी, सुन्दरलाल प्रजापति, वन रक्षक रामलखन, सिद्धपुर संतोष कुशवाहा, एवं सुरक्षा […]

You May Like