शहडोल: जिले के अंतिम छोर बाणसागर देवलोंद में बीती रात्रि एक बार फिर जंगली हाथियों के झुण्ड ने दस्तक दे दी है। करीब दो दर्जन हाथियों के झुण्ड ने नगर परिषद खांड़ के वार्ड- 5 के शहरगढ़ एवं झिरिया गांव के आसपास व वहाँ मौजूद शासकीय कृषि फ़ार्म हाउस में घुसकर काफी नुकसान किया । जंगली हाथियों की आमद की खबर लगने के बाद क्षेत्रवासी काफी सहमे हुए हैं। हाथियों के विचरण वाले क्षेत्र मड़ई सादां से शहरगढ़ जाने वाले मार्ग में लोगों से आवाजाही नहीं करने की अपील की गयी है। जानकारी के अनुसार अचानक हाथियों के झुण्ड ने देवलोंद की सीमा में प्रवेश किया।
झुण्ड में करीब दो दर्जन हाथियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है । इन हाथियों की आमद ने एक बार फिर क्षेत्र वासियों की चिंताए बढ़ा दी है ,क्योंकि कुछ माह पूर्व भी इसी तरह जंगली हाथियों ने बाणसागर क्षेत्र के साथ साथ पडोसी जिले सतना की सीमा में काफी उत्पात मचाते हुए तोड़फोड़ की थी। कई कृषकों की फसल तबाह कर डाली थी। अब एक बार फिर हाथियों की आमद ने क्षेत्र वासियों को चिंता में डाल दिया है। खासकर किसान ज्यादा चिंतित नजर आ रहें हैं। बीती रात्रि हाथियों के आमद की जानकारी लगने के बाद वन अमले ने मौके पर पहुँच लोगो से हाथियों के विचरण वाले क्षेत्र की ओर नहीं जाने तथा हाथियों से छेड़खानी नहीं करने की अपील की है।
