
झाबुआ। पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे एवं एसडीओपी रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर दिनेश रावत द्वारा पुलिस टीम बनाकर अवैध गतिविधियों में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना रानापुर की पुलिस टीम को मुखबीर के जरिए सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना राणापुर क्षेत्र के ग्राम धामनी कटारा ढोल्यावाड धामनी कटारा रोड पर इक्को स्टार कार क्रमांक एमपी-04-सीएन-3117 में अग्रेजी शराब बीयर की पेटीयां भर कर ले जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर कार से अवैध शराब जप्त की गई। जिसमें आरोपी राहुल पिता बसीर अखाडिया 20 वर्ष निवासी ढोल्यावाड एवं एक नाबालिग अपचारी के कब्जे से इक्को स्टार कार में माउंट बीयर 6000 कंपनी की कुल 33 पेटिया जिसमें कुल 396 बल्क लीटर कुल किमती 1 लाख 2 हजार 960 रुपये एवं इक्को कार की किमत 5 लाख रुपये इस प्रकार कुल 6 लाख 2 हजार 960 रुपये का मश्रुका विधिवत् जप्त कर थाना राणापुर पर अपराध आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना राणापुर प्रभारी रावत, उपनिरीक्षक नीलिमा शर्मा, सहा. उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान, प्रआर. जितेन्द्र, राजु रावत, आर. दिनेश, अनिल, अजमेर , संतोष का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
2 झाबुआ-5- जप्त शराब के साथ पुलिस टीम
