छग प्रांत एवं छतरपुर से दो किशोरी बरामद

सरई पुलिस ने दोनों किशोरियों को बरामद कर उनके परिजनों को किया सुपुर्द

नवभारत न्यूज

सरई 2 फरवरी। सरई थाना क्षेत्र से जून महीने में लापता दो किशोरियों को पुलिस छत्तीसगढ़ प्रांत एवं छतरपुर से तलाश करने में कामयाबी पाई है। वही दोनों किशोरियों को सरई टीआई शेषमणि पटेल व उनके अन्य पुलिस ने उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 जून 2023 को फरियादिया उम्र 60 साल निवासी कुकरांव थाना सरई की रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी छोटी लड़की लक्ष्मी (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल 6 माह की घर से बिना बताये कहीं चली गई है। इसी प्रकार 31 मार्च 2023 को फरियादिया थाना सरई में रिपोर्ट दर्ज करायी की मेरी बेटी उम्र 17 साल की घर से सरई बाजार जाने को कहकर निकली थी जो लौटकर वापस घर नही आई है। रिपोर्ट पर थाना सरई में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहृत बालिकाओं की दस्तयाबी के लिये गंभीरता दिखाते हुए अपहृताओं की पता तलाश कर लक्ष्मी (परिवर्तित नाम) को केराडोल थाना पोड़ी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ एवं अपहृता रानी (परिवर्तित नाम) को ग्राम कुवंरपुरा थाना भंगवा जिला छतरपुर से दस्तायाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है। उक्त कार्रवाई में सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, कमलेश प्रजापति, आर राजेश बरडे, जयांजलि दुबे, दिवाकर सिंह, धीरज कुमार, प्राची सिंह, प्रआर नीरज सिंह, सायबर सेल सिंगरौली से आर सोबाल वर्मा, राहुल कुमार कुशरो नंद किशोर रुहैला की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

खम्भे में केबल लगाने एक दशक से मिल रहा आश्वासन पर आश्वासन

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला बैढ़न क्षेत्र के हर्रहवा ग्राम पंचायत के करकोटा टोला का, उपभोक्ता परेशान, विधायक से गुहार नवभारत न्यूज सिंगरौली 2 फरवरी। बैढ़न विकास खण्ड के हर्रहवा ग्राम पंचायत करकोटा टोला में करीब एक दशक से बिजली खम्भे […]

You May Like

मनोरंजन