
जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोड़कर चोर जेवर एवं बर्तन, गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया। पुलिस ने बताया कि इस जेनिफर स्वरूप 36 वर्ष निवासी नानक नगर सरस्वती स्कूल के पास मानेगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर की बाउण्ड्री वाल कूदकर अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एवं बर्तन, इंडेन कम्पनी का गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया है।
