यांगून, 15 जनवरी (वार्ता) उत्तरी म्यांमार के काचिन प्रांत में एक जेड खदान ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को शिन्हुआ को बताया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 13 शव बरामद किए गए और मंगलवार को नौ और शव बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि बचाव प्रयास बुधवार को भी जारी थे।
यह दुर्घटना सोमवार को हपाकांत टाउनशिप में खनन क्षेत्र में एक मिट्टी का तालाब ढह जाने से हुई।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण कुल 57 घर भी मिट्टी में दब गए। उन्होंने कहा कि गिरी हुई मिट्टी की मात्रा बड़ी है, इसलिए बचावकर्मियों को नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है।