खम्भे में केबल लगाने एक दशक से मिल रहा आश्वासन पर आश्वासन

मामला बैढ़न क्षेत्र के हर्रहवा ग्राम पंचायत के करकोटा टोला का, उपभोक्ता परेशान, विधायक से गुहार

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 2 फरवरी। बैढ़न विकास खण्ड के हर्रहवा ग्राम पंचायत करकोटा टोला में करीब एक दशक से बिजली खम्भे लगा दिये हैं। लेकिन उसमें आज तक केबल नही लगाई गई है। ग्रामीण बांस-बल्ली के सहारे किसी तरह अपने घर तक बिजली की तार खीच कर ले गये। अब उसमें एमपीईबी अड़ंगा लगा रहा है।

गौरतलब है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों के गांवों के मझेले टोला, मोहल्ला जहां बिजली विहिन है। वहां विभिन्न मदों से बिजली खम्भा तार पहुंंचाने के लिए राशि मंजूर हुई थी। किन्तु आरोप है कि उस गांव के सरपंचों की उदासीनता एवं अन्य नेताओं के साथ-साथ एमपीईबी के लापरवाही के चलते कई मझेले टोले बिजली से वंचित रह गये। इसी में से बैढ़न विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हर्रहवा अंतर्गत करकोटा टोला का है। जहां करीब एक दशक से बताने और दिखाने के लिए बिजली खम्भे गाड़े गये हैं। लेकिन आज तक उसमें केबल नही खींची गये हैं। जिसके चलते गांव के बांस-बल्ली के सहारे बिजली के तार ट्रांसफार्मर के खींच कर ले गये। अब उसमें भी एमपीईबी अमला आपत्ति करने लगा है। करकोटा गांव के रामसरन शाह, रूपचंद शाह, जगतलाल शाह, महादेव शाह, महावीर शाह, धनपत शाह, सत्यनारायण शाह, रामरक्षा साकेत, संतोष बियार, ससोखल बियार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि खम्भों में केबल लगाने के लिए कई बार एमपीईबी ग्रामीण कार्यपालन अभियंता से मुलाकात के साथ-साथ अन्य माध्यमों से आग्रह किया गया। आश्वासन के अलावा करीब एक दशक से कोरा आश्वासन के अलावा कुछ भी हाथ नही लगा है। अब एमपीईबी के अमला बांस-बल्ली को भी हटा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि विधायक से उम्मीद है कि वें उक्त समस्या का समाधान कराएंगे। सांसद एवं डीएमएफ फण्ड से उम्मीदें टूट चुकी है। यहां के ग्रामीणों ने इस विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Next Post

स्वीकृत दो पदों के स्थान पर तीन सहायक यंत्रियों की पोस्टिंग

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला जन पंचायत बैढ़न एवं देवसर क्षेत्र का, जनपदों में भर्रेशाही का बोलबाला नवभारत न्यूज सिंगरौली 2 फरवरी। जनपद पंचायत बैढ़न में सहायक यंत्रियों के दो पद स्वीकृत हैं। लेकिन चर्चाओं के मुताबिक इस जनपद में तीन […]

You May Like

मनोरंजन