तीसरी दिल्ली राज्य पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप का सफल समापन, रिकॉर्ड भागीदारी दर्ज

नई दिल्ली, (वार्ता) दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली (डीपीएसए) (पैरा ओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया से संबद्ध), द्वारा नई दिल्ली में तीसरी दिल्ली राज्य पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स, तालकटोरा स्टेडियम में किया गया।

इस चैंपियनशिप में कुल 120 पैरा-खिलाड़ियों ने चार श्रेणियों में भाग लिया: एस -14(25 खिलाड़ी),एस -1 (48 खिलाड़ी),एस -13 (29 खिलाड़ी) और एसएम-5 (18 खिलाड़ी)

प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिससे जमीनी स्तर पर प्रतिभा को प्रोत्साहन मिला और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक पहुंच का मार्ग मजबूत हुआ।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अरविंद मेनन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अजीत चांडिला, मुख्य संरक्षक डीपीएसए, ललित, कोषाध्यक्ष डीपीएसए, और गौरव चौधरी, उपाध्यक्ष डीपीएसए भी उपस्थित रहे।

दिव्यांग पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के महासचिव राहुल कसाना ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

 

 

Next Post

तिलक वर्मा और रजत पाटीदार ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की कप्तानी करेंगे

Mon Sep 15 , 2025
मुंबई, (वार्ता) रजत पाटीदार और तिलक वर्मा को 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कप्तान बनाया गया है। पाटीदार ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले पहले मैच में टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि तिलक […]

You May Like