
वीडियो लीक होने के बाद दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर। कोतवाली में कांग्रेस विधायक के भाई की बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन की समर्थन पार्टी कोतवाली में मना रहे थे इसी दौरान एक युवक ने हर्ष फायरिंग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि जन्मदिन पार्टी मेें युवा नाच रहे है इस दौरान युवक गन से हर्ष फायरिंग करते दिखाई दे रहा है। वीडियो को इंस्ट्राग्राम में अपलोड किया गया है जो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने वीडियो किसने बनाया और वीडियो कब का है समेत अन्य बिन्दुओं पर जांच की। वीडियो के आधार पर चिन्हित करते हुए सफी उद्दीन निवासी छोटी ओमती के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
