बेलगाम पिकअप पलटा, 35 घायल

दशगात्र में जाते समय हुआ हादसा

जबलपुर। कुंडम थाना अंतर्गत चौरई कला के समीप शुक्रवार शाम पांच एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 35 लोग घायल हो गए, जिन्हेंं तत्काल उपचार के लिए कुंडम शासकीय अस्पताल ले जाया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण दशगात्र में जा रहे थे। कुंडम थाना प्रभारी अनुप कुमार नामदेव ने बताया की पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 5787 से ग्रामीण मझगवां जा रहे थे। पिकअप जैसे ही शाम पांच बजे चौरई कला पहुुंंचा तभी पिकअप चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार में चलाते हुए पिकअप को पलटा दिया। हादसे में शिवराज, जगदीश आर्मो, सुखलाल मरावी, अमर सिंह धुर्वे, मुन्नी बाई, बलदेव सिंह, रामवति बाई, राजकुमार, जय सिंह समेत 35 लोग घायल हो गए।

शासकीय अस्पताल में अव्यवस्थाएं

हादसे के बाद घायलों को कुुंडम शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां अव्यवस्थाएं देखने को मिली। आरोप रहा कि घायलों की स्टाफ ने सुध नहीं ली, घायल तड़पते हुए पड़े रहे। गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया लेकिन वहां वाहन उपलब्ध नहीं था, चोट से तड़पने के साथ गर्मी से मरीज परेशान थे।

Next Post

हैदराबाद हवाईअड्डा को कार्बन न्यूट्रैलिटी में बड़ी सफलता, एसीआई से मिली स्तर पांच मान्यता

Fri Apr 18 , 2025
हैदराबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) जीएमआर हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (जीएचआईएएल) से संचालित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आरजीआईए) को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के हवाईअड्डा कार्बन मान्यता (एसीए) कार्यक्रम के सबसे ऊंचे स्तर पांच की मान्यता प्राप्त हुई है, जो इसे एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व क्षेत्र के उन चार अग्रणी हवाईअड्डों […]

You May Like