
दशगात्र में जाते समय हुआ हादसा
जबलपुर। कुंडम थाना अंतर्गत चौरई कला के समीप शुक्रवार शाम पांच एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 35 लोग घायल हो गए, जिन्हेंं तत्काल उपचार के लिए कुंडम शासकीय अस्पताल ले जाया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ग्रामीण दशगात्र में जा रहे थे। कुंडम थाना प्रभारी अनुप कुमार नामदेव ने बताया की पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 5787 से ग्रामीण मझगवां जा रहे थे। पिकअप जैसे ही शाम पांच बजे चौरई कला पहुुंंचा तभी पिकअप चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार में चलाते हुए पिकअप को पलटा दिया। हादसे में शिवराज, जगदीश आर्मो, सुखलाल मरावी, अमर सिंह धुर्वे, मुन्नी बाई, बलदेव सिंह, रामवति बाई, राजकुमार, जय सिंह समेत 35 लोग घायल हो गए।
शासकीय अस्पताल में अव्यवस्थाएं
हादसे के बाद घायलों को कुुंडम शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां अव्यवस्थाएं देखने को मिली। आरोप रहा कि घायलों की स्टाफ ने सुध नहीं ली, घायल तड़पते हुए पड़े रहे। गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया लेकिन वहां वाहन उपलब्ध नहीं था, चोट से तड़पने के साथ गर्मी से मरीज परेशान थे।
