अब 8 दिसंबर से होंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ  

जबलपुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) को ध्यान में रखते हुए जिले में आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। कलेक्टर जबलपुर राघवेंद्र सिंह द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक को भेजे गए पत्र के बाद यह संशोधन अनुमोदित किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने आधिकारिक आदेश जारी करते हुए बताया कि अब कक्षा 3 से कक्षा 8 तक की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 8 दिसम्बर से शुरू होगी। पहले जारी की गई समय-सारिणी को निरस्त करते हुए नई तिथियाँ जल्द ही सभी स्कूलों को भेजी जाएँगी।

प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में शिक्षकों की बड़ी संख्या में ड्यूटी लगाई गई है, जिसके कारण पहले तय कार्यक्रम में बदलाव आवश्यक माना गया। नई परीक्षा तिथियों के अनुरूप स्कूलों को भी अपने अकादमिक कार्यक्रम में आवश्यक परिवर्तन करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे संशोधित समय-सारिणी के अनुरूप अपनी तैयारी को समायोजित करें।

Next Post

नियम विरुद्ध चल रहे 35 स्कूल वाहन जब्त 

Sat Nov 22 , 2025
जबलपुर। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में स्कूल वाहनों की आकस्मिक जाँच की गई। जांच के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे वाहन पाए गए जो नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे थे। कई स्कूल बसों, ओमनी वैन और ऑटो, ई-रिक्शा में फिटनेस, बीमा […]

You May Like