बलूचिस्तान में आईईडी विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, 16 घायल

इस्लामाबाद 15 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में मंगलवार सुबह बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के वाहन को निशाना बनाकर किये गये विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गये।
स्थानीय अखबार ‘डॉन’ ने यह जानकारी दी। हमले में कम से कम 16 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि कलात से पुलिसकर्मियों को ले जा रहे वाहन को एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) की मदद से निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए क्वेटा ले जाया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों को बलूचिस्तान नेशनल पार्टी- मेंगल (बीएनपी-एम) के धरना स्थल पर तैनात किया गया था।

Next Post

बिजली विभाग की लापरवाही से युवक मरा, आठ से दस घरों के फ्रिज-टीवी भी जले 

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके के संजय नगर में मंगलवार दोपहर बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिजली के पोल पर खुली हुई डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट (डीपी) से फैले करंट की चपेट में आने […]

You May Like