बिजली विभाग की लापरवाही से युवक मरा, आठ से दस घरों के फ्रिज-टीवी भी जले 

भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद इलाके के संजय नगर में मंगलवार दोपहर बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिजली के पोल पर खुली हुई डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट (डीपी) से फैले करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सतीश के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करता था.

जानकारी के अनुसार, सतीश अपने घर के दरवाज़े से टकराया, तभी उसे करंट लग गया। माना जा रहा है कि यह करंट बिजली के पोल पर खुली हुई डीपी से फैला था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इस लापरवाही का खामियाजा सिर्फ सतीश को ही नहीं भुगतना पड़ा, बल्कि आसपास के 8 से 10 घरों के बिजली उपकरण भी जल गए। प्रभावित घरों में फ्रिज, पंखे, कूलर और टीवी शामिल हैं, जिससे रहवासियों को भारी नुकसान हुआ है.

इस घटना के बाद संजय नगर के रहवासियों में गहरा गुस्सा है। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक निर्दोष की जान चली गई और कई घरों को नुकसान पहुंचा हैॉ.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।.

अब यह देखना होगा कि पुलिस जांच में बिजली विभाग की इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार पाया जाता है और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

Next Post

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना।धारकुण्डी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध हथियार जप्त कर आरोपी शैलेंद्र सिंह पिता नाथपाई सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी करिगोही के […]

You May Like