
भोपाल, 19 जनवरी. गोविंदपुरा थानांतर्गत भेल दशहरा मैदान के पास खड़ा मोहम्मद आमिर का बैटरी आटो चोरी चला गया. चोरी गए आटो की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है. इसी प्रकार कोहेफिजा थानांतर्गत हमीदिया अस्पताल परिसर में खड़ी अनिल कुमार गर्ग की पैशन मोटर सायकिल चोरी चली गई. इधर भारत नगर पिपलानी से अरुण मीना, सरस्वती नगर टीटी नगर से आरती, शिवनगर बस्ती नीलबड़ से दीक्षा पथरोल, गिन्नौरी रोड तलैया से मनीषा पवार, निशातपुरा में टेंट हाउस के सामने से मुख्तार आलम और बैरागढ़ स्थित न्यू सब्जी मंडी से मोनिस खान का दोपहिया वाहन चोरी हो गया. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
