विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने मैहर प्रवास के दौरान कही यह बात
सतना/मैहर.काग्रेस विधायक दल के नेता विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष उमंग सिघार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में परिवर्तन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.एक माह के अन्दर जिले से लेकर ब्लाक स्तर तक निष्क्रिय पदाधिकारियों को अलग कर सक्रिय नेताओं को दायित्व सौपा जाएगा,ताकि संगठन का काम पूर्वत तौर तरीके से चल सके.
अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत मैहर पहुचे नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार ने मैहर सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश में पार्टी संगठन को शक्तिशाली और धारदार बनाने के प्रति गम्भीर है.इसके तहत पूरे प्रदेश में सक्रिय कार्यकत्र्ताओं और नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी.एक प्रश्र के उत्तर में उन्होने कहा कि एक माह के अन्दर जिले व ब्लाक स्तर पर नई कमेटियां आस्तित्व में आ जाएगी.उन्होने प्रदेश की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार और मंत्री किसी भी कमी और जनसमस्या के प्रति गम्भीर नहीं है.वे किसी भी संवेदनशील मसले पर बातचीत के लिए तैयार नहीं है.नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश में काम कर रही सरकार का रिमोट कन्ट्रोल दिल्ली में प्रधानमंत्री के पास है.यहां होने वाले छोटे-बडे फैसलों में पहले दिल्ली से सहमति ली जाती है.उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार को बढती बरोजगारी की कोई चिन्ता नहीं है.जनता मंहगाई के बोझ से दबी चली जा रही है.सरकार सिर्फ इवेन्ट तक सीमित है.बेरोजगार युवा सड़कों पर अपने अधिकार मांग रहे है.सरकार उस पर कुछ बोल नहीं रही है.श्री सिंघार नेे पी एस सी के बाहर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि क्या गलत मांग रहे हैं.समय पर परीक्षा और समय पर परिणाम की मांग में कोई कमी नहीं है.अगर मूल्यांकन के बाद कांपी देखने की मांग उठाई जा रही है,तो इसमें क्या गलत है.
हेमंत का किया समर्थन
पूर्व परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर उपनेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने सुना था कि सोना जमीन के नीचे मिलता है.पर प्रदेश में सोना किसान के खेतों में मिल रहा है.यह बात कहना गलत है तो सरकार स्पष्ट करें की वह क्या कहना चाहती है.होने कहा कि नोटशीट मंत्री श्री सिंह की है उन्हे यह बताना चाहिए की ऐसा उन्होने क्यों किया.