बंगाल में अवैध बंगलादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभियान , ईडी ने कई स्थानों पर छापे मारे

कोलकाता, 15 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशी प्रवासियों के खिलाफ कोलकाता, उत्तर 24 परगना और नादिया जिलों में कम से कम आठ-नौ स्थानों पर गहन तलाश अभियान शुरू किया और छापे मारे।

अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ईडी अधिकारियों ने सशस्त्र केन्द्रीय बलों की सहायता से एजेंटों से आवश्यक भारतीय दस्तावेज प्राप्त करने के बाद राज्य में बसे बंगलादेशी घुसपैठियों के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की और टीम बनाकर उन स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी।

करीब 80-90 अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना के बिराती, नादिया में बंगलादेश की सीमा से लगे गेदे और दक्षिण में कोलकाता के बेक बागान क्षेत्र में तलाश अभियान छेड़ा। अभियान के दौरान बंगलादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र और हवाला से संबंधित लिंक जैसे कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए।

उन्हाेंने बताया कि ईडी के पास अवैध प्रवासियों द्वारा भारत और बंगलादेश के बीच धन शोधन के संबंध में भी विशेष जानकारी है। ईडी बंगाल में सक्रिय ऐसे बड़े सिंडिकेट की भी जांच कर रही है जो अवैध घुसपैठ को आसान बना रहा है।

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने बाल तस्करी मामले में ढीले रवैये पर की उप्र सरकार की खिंचाई

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने बाल तस्करी मामलों से निपटने में उत्तर प्रदेश सरकार के ढीले रवैये की आलोचना करते हुए देशभर में ऐसे अपराधों की रोकथाम और त्वरित सुनवाई के लिए मंगलवार को […]

You May Like