धार। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा घोषित ओलंपियाड परीक्षा परिणामों में शासकीय सीएम राइज विद्यालय धार के 24 विद्यार्थियों का चयन हुआ है । माध्यमिक एवं प्राथमिक स्तर के जो छात्र चयनित हुए हैं उनमें राहुल गिरवाल ,
राज भूरिया, रोनिका भूरिया, रवीना डावर, दीपिका रावत, अर्चना चौहान ,युवराज चौहान, सुहानी भांवर,करण चौहान, पिंकी रामकिशन, जिविशा नवले, मानव जीवन, योगिता माली, राधा डोडियार, गीत सोलंकी, स्मिता जीवन, अनूप वर्मा, पूनम भाटी, कृतिका देवड़ा, भविष्य भोयते, साहू गूड़िया, सोनाक्षी चौहान, देवांश एलवंडे हैं। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिसंबर माह में जन शिक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा में चयनित होने के बाद अब ये सभी विद्यार्थी दिनांक 22 एवं 23 जनवरी 2025 को दूसरे चरण की जिला स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए सीएम राइज विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुनीता बैरागी ने बताया कि सी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की ओलंपियाड परीक्षा की तैयारी करवाई गई थी। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ श्रीमती सुनीता बैरागी, राकेश मुकाती , श्रीमती पूजा सेंधव, श्रीमती मेघना शर्मा,श्रीमती हंसारानी डेविड, श्रीमती माया मोदिया , श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा, श्रीमती शमीम खान, प्रशांत मोहिते , श्रीमती राम कन्या पटेल ,श्रीमती पार्वती बैरागी, श्री अशोक दहाना,श्रीमती लतिका साहू, श्रीमती मालती यादव , श्रीमती अल्का क्षीरसागर, आदि ने विद्यार्थियों को तैयारी करवाई थी तथा दूसरे चरण की जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा के लिए भी तैयारी करवा रहे हैं जिससे कि विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर सकें।