बड़वानी, 17 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा क्षेत्र में एक शासकीय शिक्षक को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में सी एम राइज स्कूल के एक शिक्षक समेत चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार 45 वर्षीय दलित शासकीय शिक्षक संतोष बागड़ी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कल देर रात सीएम राइज स्कूल सेंधवा के शिक्षक मनोज मराठे, दुकानदार गोकुल राठौर और फाइनेंसर अजय जोशी व अमित शर्मा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह सभी अपने अन्य कार्यों के अलावा ब्याज पर राशि देने का काम भी करते हैं।
पुलिस ने अजय जोशी ,गोकुल राठौर और अमित शर्मा को आज गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मनोज मराठे फरार है। मनोज मराठे ने कल स्कूल जाकर ‘मेडिकल लीव’ पर जाने की एप्लीकेशन दी थी ।गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संतोष बागड़ी शासकीय माध्यमिक विद्यालय चिचवा में पदस्थ थे। और उन्होंने 11 जून को विद्यालय के समीप एक वृक्ष से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
उनके पास बरामद किए गए सुसाइड नोट में उन्होंने इन चारों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। उन्होंने आगे बताया था कि इन चारों आरोपियों से राशि उधार ली थी, किंतु राशि ब्याज समेत चुका दी थी। आरोपी उन्हें और ब्याज देने के लिए दबाव डाल कर प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन में इस संबंध में कॉल रिकॉर्डिंग पाई गई। इसमें आरोपी उसे धमकाते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।