हातोद पुलिस ने चोरी का किया पर्दाफाश

2 आरोपियों से 3 लाख 41 हजार का माल जब्त

इंदौर: हातोद पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई 8 नकबजनी व 1 चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 41 हजार रुपए का माल भी जब्त किया है.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति हितीका वासल ने बतयाा कि पिछले दिनों हातोद, किशनगंज व लसूडिया थाना क्षेत्रों में नकबजनी व चोरी की वारदातें हुई थी. तीनों थाना क्षेत्रों में कुल 3 लाख 41 हजार का माल चोरी गया था. घटना के तीनों ही स्थानों के सीसीटीवी फुटेज के साथ साक्ष्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन कर मुखबिरों को सक्रिय किया गया था.

इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लडके बिना नम्बर की होण्डा साइन मोटर सायकल से गांधी नगर तरफ से हातोद तरफ आ रहे है, जिनके पास चोरी की मोटर सायकल हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने जम्बुडी हप्सी कच्चे रास्ते पर घेरा बंदी कर हीरा नगर थाना क्षेत्र के रविदास नगर में रहने वाले 20 वर्षीय विशाल पिता आनंदीलाल अहिरवार के साथ विजय नगर थाना क्षेत्र के स्वर्णबाग कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय विक्रम पिता मांगीलाल सोलंकी को हिरासत में लेकर पुछताछ की. तो आरोपियों ने बताया कि 3 जुलाई को हातोद व सांवेर में कुछ घरों के ताले तोड़ कर वहां से सोने, चांदी के आभुषण तथा किशनगंज व लसूडिया और विजय नगर थाने से मोटरसायकल चोरी की थी.

8 नकबजनी और 1 वाहन चोरी किया था…

दोनों आरोपियों ने मिलकर एक चांदी का ब्रेसलेट, 10 नग बिछुडी चांदी जैसी धातू की, एक बिछुडी चांदी जैसी धातू की चोन वाली बिछुडी जिसमे 6 बिछुडी है. एक मीना लगी चांदी की बिछुडी एक सोने का पेंडल दिल के आकार का जिसमे ऊँ लिखा है व एनबीएस 916 का हालमार्क है. इसी तरह एक ओपो कंपनि का एंड्रायड ब्लेक कलर का मोबाईल, एक सुपर स्पलेंडर मोटर सायकल, एक होंडा साईन मोटर सायकल थाना किशनगंज एक पलसर मोटर सायकल जिनकी कुल कीमत 3 लाख 41 हजार रुपए बताई जा रही है.

Next Post

हार्दिक के माता-पिता काे पुत्र की उपलब्धियों पर है गर्व

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 17 जुलाई (वार्ता) भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान हार्दिक सिंह के माता पिता को अपने पुत्र की मेहनत और काबिलियत पर गर्व है और उन्हे उम्मीद है कि भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ […]

You May Like

मनोरंजन