अरविंद केजरीवाल का आरोप- बूथ एजेंट के रिलीवर को नहीं जाने दे रहे

दिल्ली चुनाव के बीच AAP चीफ अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है. राघव चड्ढा के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा,’ये तो हद हो गई. रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा. ये तो human rights violation है. आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?’

Next Post

हरियाणा और मुम्बई के बीच क्वार्टर फाइनल होगा कोलकाता में

Wed Feb 5 , 2025
मुम्बई 05 फरवरी (वार्ता) हरियाणा और मुम्बई के बीच शुक्रवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले को लाहली की जगह कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आयोजन स्थल में देर से बदलाव की सूचना दी हैं। हालांकि बोर्ड ने इस स्थानांतरण का कारण नहीं […]

You May Like