नए आपराधिक कानूनों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने प्रतिबद्ध सरकार

भोपाल, 18 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है और नए कानूनों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ यादव ने देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सोशल मीडिया एक्स पर कानून व्यवस्था को लेकर एक टिप्पणी के संबंध में एक्स पर ही यह बात कही। डॉ यादव ने लिखा है, “आदरणीय गृहमंत्री जी, आपके मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए हम निरन्तर कार्यरत हैं। नागरिक अधिकारों के संरक्षण और आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के प्रयासों के लिए सतत प्रयासरत हैं। नए कानूनों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सकें, इसके लिए हम वचनबद्ध हैं।”

इसके पहले श्री शाह ने कल रात लिखा है, “गरीबों को त्वरित व सुलभ न्याय दिलाने के उद्देश से बने नए आपराधिक कानूनों को राज्य सरकारें शत प्रतिशत लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के साथ प्रदेश में नए कानूनों के क्रियान्वयन पर नई दिल्ली में समीक्षा बैठक की।प्रदेश सरकार भगौड़ों के खिलाफ ‘ट्रॉयल इन एबसेंटियां’ की जल्द शुरुआत व गरीबों को न्याय दिलाने के लिए विधिक सहायता हेतु आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था करते हुए जल्द से जल्द नए कानूनों को शत-प्रतिशत लागू करें।”

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने कल ही दिल्ली में डॉ यादव और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की।

Next Post

नीति आयोग और एवीए ने गांवों को ‘बाल विवाह मुक्त’ घोषित करने के लिए मिलाया हाथ

Sat Jan 18 , 2025
नयी दिल्ली 18 जनवरी (वार्ता) नीति आयोग और एसोसिएशन फॉर वालंटरी एक्शन (एवीए) ने देश के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण और अगले एक वर्ष में 15 हजार गांवों को बाल विवाह मुक्त घोषित करने के लिए हाथ मिलाया है। इस आशय के मंतव्य पत्र […]

You May Like