साकिब महमूद को मिला भारत दौरे के लिए वीजा

साकिब महमूद को मिला भारत दौरे के लिए वीजा

नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) कोलकाता के एडेन गार्डन में 22 जनवरी से शुरु होने वाले दौरे के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को वीजा मिल गया है।

अब साकिब महमूद शुक्रवार को अपनी टीम के साथ कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे। एडेन गार्डन में बुधवार को पहला टी-20 होना है। पाकिस्तानी मूल के महमूद के वीजा में देरी हो रही थी, जिसके कारण वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लगे टीम के अभ्यास शिविर में भाग नहीं ले पाये थे। टीम के अन्य सदस्यों आदिल रशीद और रेहान अहमद को जल्दी ही वीजा मिल गया था।

महमूद को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार जेम्स एंडरसन ने अबु धाबी में चल रहे तेज गेंदबाजी शिविर का हिस्सा बनना था। इस शिविर में जोफ्रा आर्चर, गस ऐटकिंसन, ब्राइडन कार्स और मार्क वुड हिस्सा ले रहे थे। लेकिन भारतीय दूतावास में पासपोर्ट होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए।

Next Post

ट्रम्प ने गिब्सन, स्टेलोन और वोइट को हॉलीवुड राजदूत नियुक्त किया

Fri Jan 17 , 2025
वाशिंगटन 17 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तीन हॉलीवुड सितारों जॉन वोइट, मेल गिब्सन और सिल्वेस्टर स्टेलोन को विशेष राजदूत नियुक्त किया है। श्री ट्रम्प ने सोशल प्लेटफार्म ट्रुथ पर अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि जॉन […]

You May Like